WhatsApp में आया एक और नया शानदार फीचर, जानिए सबसे पहले
WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसके साथ ही कंपनी रोलआउट किए जाने वाले फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए भी समय-समय पर अपडेट रोलआउट करती है।
इसी कड़ी में अब कंपनी वॉइस नोट्स के प्लेबैक स्पीड को सेट करने वाले फीचर में और सुधार करने की तैयारी कर रही है। वॉट्सऐप का यह फीचर ऐंड्रॉयड बीटा 2.21.9.10 और iOS बीटा 2.21.90.11 के लिए रोलआउट किया गया था।
कंपनी आजकल इस फीचर के नए वर्जन को डिवेलप कर रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने के बाद यूजर फॉरवर्ड किए किए जाने वाले ऑडियो मेसेज यानी वॉइस नोट्स की प्लेबैक स्पीड को भी सेट कर सकेंगे।
प्लेबैक स्पीड को सेट करने के लिए यहां एक बटन भी मिलेगा। इस अपकमिंग फीचर को हाल में iOS के लिए आए एक बीटा अपडेट में देखा गया था। यह अभी डिवेलपिंग फेज में है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए भी रोलआउट करेगी।