कोर्ट ने हटाए बलात्कार के आरोप,भूषण कुमार को मिली बड़ी राहत…

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को अदालत से बड़ी राहत मिली है। मुंबई के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस की ओर से दायर ‘बी समरी रिपोर्ट’ को स्वीकार कर लिया है, जिसके द्वारा वे उनके खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी के लिए दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने नौ नवंबर, 2023 को रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिससे भूषण कुमार के खिलाफ एफआईआर समाप्त हो गई है। बता दें कि विशेष रूप से ‘बी समरी’ रिपोर्ट तब दायर की जाती है जब पुलिस मामले को दुर्भावनापूर्ण रूप से झूठा करार देती है या जब जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कोई सबूत या प्रथम दृष्टया मामला नहीं बनता है।डीएन नगर पुलिस ने जुलाई 2021 में भूषण के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार भूषण ने अपनी कंपनी में किसी प्रोजेक्ट पर नौकरी दिलाने के बहाने एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया था।

Related Articles

Back to top button