सऊदी अरब के कई शहरों पर हमला, भागते नज़र आए लोग

यमन के हूती विद्रोहियों की सऊदी अरब के साथ बढ़ती दुश्मनी इस देश को भारी नुकसान पहुंचा रही है. विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने अपने ड्रोन से सऊदी के कई शहरों पर हमला किया है.

जिन स्थानों पर हमला हुआ, उनमें अरामको रिफाइनरी, जेद्दाह में स्थित किंग अब्दुल्लाह एयरपोर्ट और अबहा एयरपोर्ट शामिल हैं (Houthi Attack Saudi). हूती शस्त्र बलों के प्रवक्ता याहया सरी ने एक बयान में कहा, हमले के लिए कुल 14 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया है.

प्रवक्ता ने बताया कि तेल रिफाइनरियों पर बम से लदे ड्रोन से हमला किया गया है. इसके साथ ही अबहा, जिजैन और नजरान शहरों में भी हमला किया गया है.

इन हमलों से हुए कुल नुकसान पर सरी ने कुछ नहीं कहा है (Houthi Attack on Saudi Arabia’s Abha Airport). हूती प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के गठबंधन वाली सेना यमन में हूतियों पर हवाई हमले कर रही है, उन्हीं का जवाब देने के लिए उसके कई शहरों को निशाना बनाया गया. मामले में सऊदी अरामको, सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय और सूचना मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button