75 साल के बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे को घर से किया बेदखल, बेटों को छोड़ अकेले रहना चाहती हैं !
एक 75 साल के बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे को घर से बेदखल कर दी है. महिला ने इस संबंध में कानूनी लड़ाई जीत ली है. बुजुर्ग महिला ने अपने दो बेटों को घर से बेदखल कर दी है. महिला ने अपने दोनों बेटो की तुलना ‘कीड़ों’ से की है. और वो अब बेटों के बिना अकेले रहना चाहती हैं.बुजुर्ग महिला चाहती थीं कि दोनों बेटे घर छोड़कर कहीं और जाकर रहें. जबकि महिला का बड़े बेटे की उम्र 42 साल है. तो दूसरे की 40 साल है. लेकिन दोनों बेटे नौकरी करने वाले हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों अपनी मां के साथ ही रहना चाहते थे.
बता दें कि इसके बाद भी महिला अपने दोनों बेटे के खिलाफ कोर्ट पहुंच गईं. यह मामला इटली की है. यहां के पाविया में बुजुर्ग महिला रहती हैं. जबकि जज ने सिमोना कैटरबी ने बुजुर्ग हक में फैसला सुनाया है. महिला ने अपने दोनों बेटों की तुलना कोर्ट के दस्तावेजों में कीड़े मकौड़े से की है. उन्होंने इस संबंध में पाविया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Pavia District Court) के ट्रिब्यूनल में शिकायत की थी.