पीसीएस-जे प्री परीक्षा का परिणाम बदला, अब 28 नए अभियर्थियों को मिलेगा एक और मौका

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2023 (पीसीएस-जे) प्री परीक्षा परिणाम बदल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने एक प्रश्न हटा दिया है जबकि दो प्रश्नों के उत्तर बदल दिये गये हैं.

आयोग ने 30 अप्रैल को पीसीएस-जे प्री-परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम 29 मई को जारी कियागया था। इसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया. 13 सितंबर को हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि एक प्रश्न हटा दिया जाए और दो के विकल्पों पर दोबारा विचार किया जाए. आयोग ने इस संबंध में एक विषय विशेषज्ञ समिति का गठन किया।

इस समिति की अनुशंसा के आधार पर दो प्रश्नों के उत्तर बदल दिये गये। मूल्यांकन से एक प्रश्न हटा दिया गया। संशोधित कटऑफ, उत्तर कुंजी और परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पहले 209 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था लेकिन कटऑफ बदलने के बाद इनकी संख्या 237 हो गई है। अब आयोग 5 दिसंबर को मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

कटऑफ बदला, 28 नए अभ्यर्थियों को मौका
रेंज- पिछला कटऑफ अब कटऑफ
सामान्य- 150.25 151.25
सामान्य उ. महिला- 141.50 143.96
एससी- 84.25 85.92
एससी यू. महिला- 86.50 88.94
एसटी- 114.00 113.81
ओबीसी- 131.50 133.66
ओबीसी यू. महिला- 131.75 134.16
ईडब्ल्यूएस- 121.50 124.86
विकलांग- 37.75 38.43

Related Articles

Back to top button