वायरल हुआ श्रद्धा आर्या का ये विडियो , दूल्हे से बोलीं- मुझे उठाओ…
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने हाल ही में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा से शादी कर ली है। दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दिए हैं।
हाल ही में श्रद्धा आर्या की शादी से उनकी ब्राइडल एंट्री का धमाकेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में श्रद्धा अपने पति राहुल से एक खास रिक्वेस्ट करती दिखाई दे रही हैं। श्रद्धा की इस रिक्वेस्ट पर वेडिंग सेरेमनी में मौजूद मेहमान ठहाके लगाकर हंसते दिखाई दे रहे हैं।
लाल जोड़े में सजी श्रद्धा आर्या ने जैसे ही दूल्हे राहुल शर्मा के सामने एंट्री ली, वैसे ही उन्होंने चिल्लाते हुए राहुल से कहा- ‘राहुल आप मुझे उठाओ…’। ये बोलकर श्रद्धा खुद हंसने लगीं और आस-पास मौजूद लोग और गेस्ट भी ठहाके मार कर हंस पड़े। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह वरमाला के दौरान श्रद्धा और राहुल के दोस्त उन्हें उठाकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।