शिवपाल यादव ने किया यूपी सरकार का घेराव, कहा भाजपा की गलत नीतियां

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार की नीतियों को कोसते हुये उन्हें किसानों की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। शिवपाल ने गुरुवार को ट्वीट किया, देश और विशेषकर यूपी के कई जिलों में किसान डीएपी और एनपीके जैसे उर्वरक के लिए परेशान हैं।

सहकारी संस्थाओं की वितरण प्रणाली पंगु हो चुकी है और वहां भी उर्वरक उपलब्ध नहीं है। ऐसी नीतियां और व्यवस्था ही अन्नदाताओं की आत्महत्या की जिम्मेदार हैं।

इससे पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) भी खाद संकट को लेकर सरकार को घेर चुकी है। विपक्ष का आरोप है कि ललितपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में खाद संकट के चलते किसान आत्महत्या करने को विवश है।

Related Articles

Back to top button