आज के पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कच्चे तेल के भाव पर आज का अपडेट…

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह, 26 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 84.48 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.83 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार), 26 अगस्त को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक करने के लिए

विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव

राजधानियों के नाम पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला ₹99.49
आइजोल ₹95.73
बेंगलुरु ₹101.94
भोपाल ₹108.65
भुवनेश्वर ₹103.19
चंढीगढ़ ₹96.20
चेन्नई ₹102.63
दमन ₹94.24
देहरादून ₹95.01
गांधीनगर ₹96.70
हैदराबाद ₹109.66
इम्फाल ₹101.23
ईटानगर ₹92.83
जयपुर ₹108.48
कोहिमा ₹99.45
कोलकाता ₹106.03
मुंबई ₹106.31
दिल्ली ₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना ₹107.24
पोंडीचेरी ₹96.28
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10
रायपुर ₹102.45
रांची ₹99.84
शिमला ₹97.24
सिलवासा ₹94.43
श्रीनगर ₹101.98
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Related Articles

Back to top button