BSF मे निकली नौकरी , 10 वीं पास करे आवेदन
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल सीमा सुरक्षा बल महानिदेशालय ने ग्रुप Cके विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए BSF ने 13 से 19 नंवबर के रोजगार समाचार में अधिसूचना जारी की है और इसके मुताबिक अभ्यर्थी अधिसूचना जारी होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर BSFकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर निकली है भर्ती :
BSF द्वारा जारी किये गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 72 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल (सीवरमैन) के 2 पद,कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24 पद, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 पद, कॉंस्टेबल (लाइनमैन) के 11 पद, एएसआई के 1 पद और एचसी के 6पद पर भर्ती की जानी है।
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं :
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास की है,वे कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 18से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि,आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी जरूरी योग्यताओं से संबंधित ज्यादा जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।
मिलेगी शानदार सैलरी :
कॉंस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 21,700 रुपये से 69,100रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। जबकि एएसआई के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये के बीच वेतन मिलेगा और HCके पद के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।