जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दस्तयाब ,घरवालों से नाराज होकर सूरत के लिए निकला

जोधपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चूरू के रतनगढ़ तहसील के बालक को दस्तयाब किया है। वह सूरत जाने के लिए टे्रन में सवार हो गया था। बच्चें की परिजन ने उसके अपहरण की आशंका में राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।

जोधरपुर रेलवे पुलिस हरकत में आई और बच्चें को यहां पर दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई कि वह अपने घर से नाराज होकर निकला था।

जीआरपी निरीक्षक महेश श्रीमाली ने बताया कि चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील में मेलूसर का रहने वाला 16 वर्षीय बालक 20 अगस्त को अपने घर से बिन बताए निकल गया था। बच्चें का पता नहीं लगने पर परिजन ने रात को ही पुलिस में उसके अपहरण की आशंका में जीआरपी को सूचना दी गई। रात को जीआरपी जोधपुर को सूचना मिल गई थी। संदेह था कि बच्चा हिसार- सिकन्दराबाद टे्रन से सूरत जाने वाला था। मगर टे्रन जब जोधपुर पहुंची तब उसके मोबाइल पर बीडियो कॉल कर बात की गई, यहां दस्तयाब कर लिया गया। बच्चें के चाचा प्रवीण भी साथ में थे। उन्हें बच्चें का सौंप दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई कि वह घर से नाराज होकर निकला था।

Related Articles

Back to top button