महिलाओं को पीरियड्स के समय गलती से भी नहीं करवानी चाहिए वैक्सिंग
कई महिलाओं को वैक्सिंग से मिले दर्द से गुज़रना पड़ता है जब वो कसी त्यौहार या ऐसे बिना किसी मतलब के वैक्सिंग करवाने पार्लर जाती हैं| कुछ महिलाएं तो इतनी हिम्मत वाली होती हैं की वो अपनी वैक्सिंग खुद घर बैठे ही करलेती हैं|
1. पीरियड्स के समय वैक्सिंग ना करवाएं-
पीरियड्स आपको ऐसे ही तकलीफ़ देता है और ऊपर से वैक्सिंग का दर्द इस समय सहना आपके लिए सही नहीं| पीरियड्स के समय आपके शरीर में एस्ट्रोजेन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे आपको छोटे से छोटे दर्द का एहसास होता है| बेहतर होगा की पीरियड्स के समय वक्सीनंग के दर्द को सहने से बेहतर है की आप वैक्सिंग बाद में करवाएं|
2. मॉइस्चराइज़ और एक्सफोलिएट करें-
ये माना जाता है की वैक्सिंग करने से पहले एक्सफोलिएट करना आपको दर्द का अधिक एहसास नहीं होने देता| लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आप वैक्सिंग करने से कुछ देर पहले एक्सफोलिएट ना करें बल्कि एक दिन पहले कर के तैयार रहें| जिसमें वैक्सिंग के बाद जलन होती है तो वैक्सिंग के बाद नहाने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज़ करलें, वैक्सिंग कराने से कुछ घंटे पहले खुदको मॉइस्चराइज़ करलें|