मुगलसराय में पटरी से उतरी मालगाड़ी , यात्रियों को करना पड़ा काफी दिक्कतों का सामना
मुगलसराय के पीडीडीयू जंक्शन के पास मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। वहीं दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेनों के रूट बदल दिए जाने यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडीडीयू जंक्शन के डफरपुरवा गांव के पास बुधवार की सुबह 8:40 बजे ये हादसा हुआ। मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं डाउन प्रयागराज पीडीडीयू रेल खंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया।
मौके पर पहुंचे कर्मचारी राहत के काम में जुटे हैं। मालगाड़ी, प्रयागराज से हावड़ा जा रही थी। पीडीडीयू जंक्शन से पहले ही आठ डिब्बे बेपटरी हो गए। इससे पटरी भी लगभग दो सौ मीटर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा ओएचई तार भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहीं राहत दल के कर्मचारी युद्ध स्तर पर राहत के काम में जुटे हैं।