दिल्ली में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने ज्वाइन की एनसीपी

कांग्रेस पार्टी के लिए अब दिल्ली से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने बुधवार को शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी का दामन थाम लिया है।

पार्टी अध्यक्ष पवार ने उन्हें सदस्यता दिलाई और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। शास्त्री ने 2020 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। शास्त्री कांग्रेस के एक कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते थे।

हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके एक साल बाद उन्होंने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने 2008 से 2013 तक दिल्ली विधानसभा के स्पीकर पद पर कार्य किया था।

योगानंद शास्त्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उन्होंने उस समय कहा था कि प्रदेश कांग्रेस की कमान ऐसे व्यक्ति के पास है जो किसी का सम्मान नहीं करता और ऐसे लोगों से घिरा है जो विधानसभा चुनाव के टिकट बेचने में लिप्ट हैं। इसलिए मैं पार्टी का साथ छोड़ता हूं।

Related Articles

Back to top button