फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने डायलॉग के कारण विवादों से घिरी, लेखक मनोज मुंतशिर बोले-“रामायण का रूपांतरण नहीं…”

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के बाद से ही अपने डायलॉग के कारण विवादों में घिरी हुई है। एक तरफ जहां फिल्म के खराब निर्देशन के लिए संजय राउत को ट्रोल किया जा रहा है.

इन डायलॉग के लिए मनोज मुंतशिर लगातार यूजर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में मनोज ने डायलॉग को लेकर सफाई पेश की थी। अब उन्होंने यह कह दिया है कि यह फिल्म रामायण है ही नहीं, बल्कि केवल इससे प्रेरित है।

 फिल्म के रिलीज होने के बाद पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो की, लेकिन कुछ दृश्यों और डायलॉग को लेकर फिल्म और मेकर्स की आलोचना भी हुई।

कई सेलेब्स ने फिल्म को खराब बताते हुए कहा कि रामायण को गलत तरीके से दिखाया गया है।  अब इस पर हाल ही में दिए इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि यह फिल्म महाकाव्य रामायण नहीं है और न ही इसका रूपांतरण है। फिल्म को लेकर रामायण से प्रेरणा लेकर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button