अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 ऑलराउंडरों को बीसीसीआई ने एनसीए बुलाया, उच्चस्तरीय क्रिकेट के लिए होंगे तैयार

क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 ऑलराउंडरों को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बुलाया है। खेल के सभी विभागों में दखल रखने वाले इन क्रिकेटरों का एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण व अन्य विशेषज्ञों की अगुवाई में कौशल निखारा जाएगा।
 इन क्रिकेटरों को निखारकर उच्चस्तरीय क्रिकेट के लिए तैयार करने की है। ऑलराउंडरों का यह विशेष शिविर 20 दिन तक आयोजित किया जाएगा।रणजी ट्रॉफी में गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर को अगस्त माह से शुरू होने वाले शिविर के लिए बुलाया गया है। साल के अंत में अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप होना है।
इस ऑलराउंडर शिविर को लगाने के पीछे एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण का दिमाग है। उनका मकसद विभिन्न प्रारूपों में सभी विभागों में दखल रखने वाले क्रिकेटर तैयार करना है। सूत्रों का कहना है कि शिविर के लिए आमंत्रित किए गए सभी क्रिकेटरों पूर्णरूप से ऑलराउंडर नहीं है, इनमें कुछ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं और कुछ गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button