चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ ने मचाया पाकिस्तान में तांडव, कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका

क्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान में भारी तबाही मचा सकता है. चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को गुजरात और कराची तट में टकराने की संभावना है. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है.

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने बिपरजॉय को हद गंभीर चक्रवाती तूफान बताया है. चक्रवात अरब सागर में पाकिस्तान और भारत के समुद्र तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

सिंध सीएम ने कहा कि लोगों को निकालने के लिए पाकिस्तानी नेवी की मदद ली जा रही है. अब तक थट्टा में 500 गांव वालों को निकाला जा चुका है. जबकि 1500 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.  शाह बंदर से 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

कराची में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) ने समुद्र के किनारे के इलाकों में लोगों से 13 जून तक स्वैच्छा से घर खाली करने की अपील की है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात पिछले 12 घंटे से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button