आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिल्प करागीर प्रशिक्षण योजना के तहत आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट सूची 20 जुलाई को घोषित की जाएगी।राज्य में सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी आईटीआई और इन संस्थानों में संबद्ध व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सूची ‘https://admission.dvet.gov.in‘, ‘www.dvet.gov.in‘ और ‘www.ncvtmis.gov.in‘ वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विवरण : अवधि

  • ऑनलाइन प्रवेश आवेदन : 11 जुलाई तक
  • प्रवेश फार्म का निर्धारण : 19 जून से 11 जुलाई
  • पहले दौर के प्रवेश और आवेदनों को अंतिम रूप देने के लिए व्यवसाय और संगठन द्वारा विकल्प और वरीयता प्रस्तुत करना: 19 जून से 12 जुलाई
  • प्रारंभिक मेरिट सूची जारी होने की तिथि : 13 जुलाई
  • फाइनल मेरिट लिस्ट जारी : 16 जुलाई
  • पहले प्रवेश दौर के लिए चयन सूची की घोषणा : 20 जुलाई
  • प्रथम सूची चयनित प्रवेश एवं मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि : 21 से 25 जुलाई

Related Articles

Back to top button