1 जून से शुरू होगा मिंत्रा का ईओआरएस, 15 मिलियन नए यूजर्स को जोड़ने की करेगा कोशिश

भारत के प्रमुख फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन में से एक मिंत्रा ने मंगलवार को कहा कि वह ऐप पर नॉन-मेट्रो शहरों से 15 मिलियन नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ने की ओर बढ़ रहा है.

मिंत्रा एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) के 18वें एडिशन के जरिए 1 जून से देश में लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा, जिसमें 6,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और डी2सी ब्रांड के 20 लाख से ज्यादा फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

मिंत्रा की सीईओ नंदिता सिन्हा ने कहा, हमारी कोशिश यह सुनिश्चित करना है कि हर एक कस्टमर ऑफर से रोमांचित हो और शॉपिंग एक्सपीरियंस उनका मजेदार हो.

ईओआरएस 18 के दौरान कंज्यूमर से जिन कैटेगिरीज में बढ़ोतरी की उम्मीद है, उनमें शामिल हैं – मेन््स कैजुअल वियर, वीमेन्स एथनिक वियर, वीमेन वेस्टर्न वियर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, वॉच और वियरेबल, होम एंड फर्निशिंग, समर एसेंशियल, वर्क वियर और किड्स वियर.

Related Articles

Back to top button