केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज़-“सपा सरकार में सिर्फ वीआईपी जिलों को बिजली मिलती…”

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार में सिर्फ वीआईपी जिलों को बिजली मिलती थी और रिश्वत देने पर जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला जाता था।

दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में सिर्फ वीआईपी जिलों (सरकार में शामिल महत्वपूर्ण लोगों के गृह जिलों) में ही पर्याप्त बिजली आती थी और उस समय खराब या जले हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी 75 जिलों में बिजली जाती ही नहीं है और 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदला जाता है।मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण और नगरीय लाभार्थी को बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय,गैस कनेक्शन,बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना और हर घर नल की सुविधाएं देने के आदेश दिए गये हैं।

Related Articles

Back to top button