पाकिस्तान में नहीं थम रही स्थिति, तलाशी के लिए पीएम इमरान के आवास पहुंची पंजाब पुलिस

पाकिस्तान में उथल पुथल जारी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर शुक्रवार को पंजाब पुलिस पहुंच गई है। यह पुलिस का दल इमरान खान से मिलेगा और उनसे बातचीत करेगा।

 दल में लाहौर के आयुक्त मोहम्मद अली रंधावा, लाहौर के उपायुक्त राफिया हैदर, डीआईजी अभियान सादिक डोगर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोहैब शामिल हैं।

दल खान से मिलेगा और उनसे बातचीत करेगा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख खान के आवास पर विस्तृत तलाशी अभियान लेने के लिए वारंट हासिल किये।

निकास द्वारों तक की सघन जांच की जाएगी और इसका मुख्य उद्देश्य स्थान में छिपे ‘आतंकवादियों’ की तलाश करना है।  पंजाब सरकार ने दावा किया था कि ’30 से 40′ आतंकवादी खान के जमान पार्क स्थित आवास के अंदर छिपे हुए हैं और खान को उन्हें सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।

Related Articles

Back to top button