फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बोले अनुपम खेर-“मैं उनका मकसद नहीं जानता…”

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवादों के बीच फिल्म को केरल में भी बैन कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ‘द केरल स्टोरी’ की टीम को चेतावनी दी थी कि इस फिल्म को लेकर उन्हें नफरत का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अब इस पर अनुपम खेर ने फिल्म को प्रोपेगेंडा कहे जाने पर करने पर खुलकर बात की।

अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म का विरोध उन्हीं लोगों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का विरोध किया था। ये वही चेहरे हैं, जो ऐसी फिल्मों का विरोध कर रहे हैं और उन्हें हर जगह देखा जा सकता है।

सीएए विरोध हो या शाहीन बाग विरोध या जेएनयू विरोध। ये वही चेहरे थे, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना की थी। मैं उनका मकसद नहीं जानता और न ही उन पर ध्यान देने में विश्वास रखता हूं।

Related Articles

Back to top button