पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, ICC Rankings में मिला पहला स्थान
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।
पाकिस्तान ने चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 102 रनों से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ पाकिस्तानी टीम ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतते ही पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तान बाबर आजम ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने चौथे वनडे मैच में तूफानी 107 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 97 पारियों में ये कमाल किया है।