होंठों पर जमी डेड स्किन को हटाने के लिए अप्लाई करें चुकंदर लिप स्क्रब
गर्मियों के मौसम में त्वचा का डिहाइड्रेटेड होना आम बात है। ऐसे में होंठों के फटने या फिर उनपर डेड स्किन की शिकायत होने लगती हैं। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में होंठों का अहम रोल होता है।
खूबसूरत नरम और गुलाबी होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। उसके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हों। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ लिप स्क्रब की जानकारी लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से होंठों पर जमी डेड स्किन को दूर करते हुए इन्हें खूबसूरत बनाया जा सकता हैं।
चुकंदर लिप स्क्रब
अपने लिप्स को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आपको चाहिए आधा कटा हुआ चुकंदर, 1 टेबल स्पून चीनी, 2 टैबल स्पून बादाम का तेल। चुकंदर लिप स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चुकंदर लें। फिर आप चुकंदर को अच्छे से धोकर आधा काट लें। इसके बाद आप एक बाउल में बादाम का तेल और चीनी डालकर मिला लें। फिर आप कटे हुए चुकंदर को इसमें डालें। चुकंदर लिप स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है। चुकंदर लिप स्क्रब को लेकर आप अपने होंठों पर अप्लाई करें। फिर आप करीब 2 मिनट तक लिप्स को स्क्रब करें। इसके बाद आप होंठों को कॉटन या पानी से धोकर साफ कर लें।