लंबे और शाइनी बाल चाहती हैं तो आप भी सही शैंपू का करें चुनाव

 महिलाओं के लिए उनके बाल शरीर का काफी अहम हिस्सा होते हैं। बालों की वजह से उनकी सुंदरता में निखार आता है। लंबे और शाइनी बाल ही हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

लोगों के बाल झड़ रहे हैं, कम उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं। ऐसे में बालों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार तो बालों को धोना ही चाहिए। हम  बाल धोने और सुखाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

सही शैंपू का करें चुनाव

बाल धोने के लिए सबसे पहले अपने बालों के टाइप के हिसाब से ही शैंपू का चुनाव करें। ज्यादा केमिकल वाले शैंपू से दूर ही रहें। जिनके ऑयली बाल हैं वो इन्हें को हफ्ते में करीब 3 बार तक धो सकते हैं, वहीं ड्राई बालों को आप हफ्ते में केवल 2 बार ही धोएं।

ऐसे सुखाएं बाल

पहले तो कोशिश करें बालों को नेचुरली ही सूखने दें। अगर ऐसा करने का वक्त नहीं है तो ब्लो ड्रायर की मदद से आप बाल सुखा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button