असद अहमद करता था आर्म्स डील, जावेद नाम के आर्म्स स्मगलर के पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा
यूपी एसटीएफ के हाथों 13 अप्रैल को झांसी में हुए एक एनकाउंटर में मारा गया माफिया अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद की उम्र भले सिर्फ 19 साल थी लेकिन वह भोला भाला नहीं था। जावेद नाम के एक आर्म्स स्मगलर के पकड़े जाने के बाद वहां की स्पेशल सेल को असद की आर्म्स डील के बारे में अहम सुराग मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार इस तस्कर ने दावा किया था कि उसे हथियार असद और उसके सहयोगी गुलाम ने दिए थे। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस अतीक गैंग के हथियार तस्करों से सम्बन्धों की जांच में जुटी है।
दोनों पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था और पुलिस ने दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। असद की आर्म्स डील का पता चलने के बाद अब दिल्ली पुलिस इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुट गई है
असद और गुलाम के बारे में अब तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को उमेश पाल के सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद असद और गुलाम ने 15 दिन तक दिल्ली में पनाह ले रखी थी।
उसके पास जो हथियार मिले हैं वे अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम ने उसे दिए थे। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुड्डू मुस्लिम से पूछताछ के लिए 25 अप्रैल को उसके नाम एक समन जारी किया था।