ISIS चीफ अबू हुसैन अल-कुरैशी को तुर्कीए की खुफिया एजेंसी ने मार गिराया, दिया ऑपरेशन को अंजाम

तुर्कीए की खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध चीफ को मार गिराया है. तुर्कीए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बताया कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के चीफ को ढेर कर दिया गया है.

आतंकी अबु अल-हुसैन-अल-हुसैनी अल-कुरैशी जिसे अबु हुसैन अल-कुरैशी के तौर पर जाना जाता था. एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को शनिवार रात तुर्की एमआईटी खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया.

इस्लामिक स्टेट ने अभी तक अपने चीफ के मारे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की है. तुर्किए के राष्ट्रपित ने बताया कि एमआईटी खुफिया एजेंसी लंबे समय से अल-कुरैशी पर नजर बनाए हुई थी. उन्होंने कहा कि हम आतंकी संगठनों पर बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई जारी रखने वाले हैं. तुर्की लंबे समय से सीरिया के भीतर घुसकर इस्लामिक स्टेट से लड़ता रहा है.

Related Articles

Back to top button