मल्लिकार्जुन खड़गे की ये गलती क्या फिर पड़ेगी कांग्रेस पर भारी ? फिर दिया भाजपा को जीतने का मौका
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पारा चढ़ ही रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कलबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप जैसा बताया और कहा कि चखने वाला मर सकता है।
खड़गे के इस बयान को भाजपा ने हाथोंहाथ लिया है और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाएगी और सीधे मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना खड़गे ब्रिगेड के लिए भारी पड़ सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी ने कांग्रेस की 2007 से ही चली आ रही उस कमजोरी को फिर उजागर कर दिया है, जिसमें वे मोदी पर हमला करके फंसते रहे हैं। इसकी शुरुआत 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव से मानी जाती है।
कांग्रेस लीडरशिप बनाम नरेंद्र मोदी में तब्दील हो गया था। खुद पर किए हमलों के भुनाने की कला माहिर नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला और पोलराइजेशन भी हुआ। नतीजे के तौर पर 117 विधानसभा सीटें जीतकर भाजपा ने फिर से सरकार बना ली, जबकि कांग्रेस 59 पर ही अटक गई।