शेयर बाजार में आज दिखी बढत, सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़कर 60300 के पार

प्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़कर 60300 और एनएसई निफ्टी 44.35 अंक की बढ़त के साथ 17813 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों में पावरग्रिड 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एचसीएल, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

एसबीआई, टीसीएस, एचयूएल के भी शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। रेड जोन वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस और कोटक बैंक शामिल हैं।

 निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17,767 के स्तर से और सेंसेक्स 42 अंक नीचे 60202 के स्तर से की। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट और घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 33 अंकों की बढ़त के साथ 60164 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 2 अंक चढ़कर 17772 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button