कश्मीर में बढ़ाई जा रही सुरक्षाबलों की तैनाती, जानिए अब क्या होने वाला …

जम्मू-कश्मीर में लश्कर और जैश के आतंकियों की मौजूदगी खत्म करने और नए गुटों को पनपने से रोकने की रणनीति अपनाते हुए घाटी में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है।

साथ ही तकनीकी प्रयोग से आतंकियों की निगरानी के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि घाटी में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन को और भी प्रभावी बनाकर नए खतरों से निपटने की रणनीति पर काम कर रही है। आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई हो रही हैं। बड़ी संख्या में ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी तकनीक से लैस आधुनिक कैमरे भी घाटी में प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह कैमरे भीड़ में छिपे आतंकवादियों की पहचान में मददगार होंगे। इसकी शुरुआत श्रीनगर से की जाएगी। सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ सघन कार्रवाई से बड़ी संख्या में आतंकी मारे जा रहे हैं। लेकिन घुसपैठ और नई भर्ती से आतंकियों की पर्याप्त मौजूदगी बनी हुई है।

सूत्रों ने बताया कि घाटी में सीआरपीएफ की 30 और बीएसएफ की 25 कंपनियों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। इसके अलावा टारगेट किलिंग को रोकने के लिए कई इलाकों में नए बंकर बनाए गए हैं। इस साल सुरक्षाबलों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ में अभी तक करीब 112 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। करीब 135 आतंकवादी और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button