चार एडिशनल स्मार्टफोन में चलेगा एक अकाउंट, WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वॉट्सऐप यूजर्स एक ही अकाउंट को चार अन्य स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे। यह फीचर इमरजेंसी में बेहद काम आने वाला है।  वॉट्सऐप अब यूजर्स को सेकेंडरी फोन में साइन-इन करने देगा, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पीसी या फिर टैबलेट में चलाते हैं।

 अभी तक यूजर्स केवल वेब ब्राउजर या पीसी के लिए ऐप के जरिए से वॉट्सऐप का यूज कर पाते थे लेकिन यह पहली बार है जब यूजर्स कई फोन में एक अकाउंट चला सकेंगे। यूजर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता किए बिना मैसेजों को देख सकेंगे, साथ ही अपने सभी फोटो और अन्य मीडिया को सेकेंडरी डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चार एडिशनल स्मार्टफोन में जोड़ सकेगा, और सेकेंडरी डिवाइस को अथॉराइज करने के लिए केवल प्राइमरी फोन का ही यूज करना होगा। यह प्रोसेस वॉट्सऐप वेब को अथॉराइज करने जैसी ही है.

यूजर्स को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button