PhonePe से कैसे खरीदें सोना वो भी घर बैठे, ग्राहकों के लिए निकला बड़ा ऑफर
अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा. इस मौके पर मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी और दान-धर्म के कार्यों को उत्तम माना जाता है.
सोना खरीदना इस दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. वहीं, डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ऐप के माध्यम से सोने की खरीद पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है.
फिजिकल गोल्ड के चोरी और गुम होने का डर हमेशा बना रहता है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड निवेश का एक नया और सुरक्षित माध्यम बनकर उभरा है. डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का एक तरीका है.
गोल्ड फिजिकली ना होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा होगा. आप इसकी खरीदी-बिक्री भी कर सकते हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देकर डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड बदल सकते हैं. फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म से आप 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.
वॉलमार्ट की मालिकाना हक वाली कंपनी फोनपे ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 22 अप्रैल, 2023 को 1 ग्राम या उससे ज्यादा की सोने की खरीदारी पर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक निश्चित कैशबैक मिलेगा.