Samsung Electronics ने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर कही ये बात, आप भी पढ़ ले ये खबर

क्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया भर में बनी विषम आर्थिक परिस्थितियों के बीच लागत कम करने का अलग तरीका अपनाया है. दुनिया भर की कई कंपनियां अभी के दौर में लागत कम करने के लिए अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं.

सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप व स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच लागत को कम करने के उपायों के बारे में बातचीत चल रही थी.

बातचीत के बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए निदेशक मंडल के सदस्यों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की दर सामान्य की तुलना में कम रहेगी.

सैमसंग के कर्मचारियों को वेतन में औसतन 4.1 फीसदी का हाइक मिलने वाला है. पिछले साल कंपनी के कर्मचारियों को 9 फीसदी का हाइक मिला था. यह एक दशक का सबसे बड़ा हाइक था, लेकिन कर्मचारियों की मांग से कम था.

Related Articles

Back to top button