अंबानी के मॉल में 28,800 स्कावयर फीट जगह के लिए प्रति माह 42 लाख रुपये किराया देगी एप्पल!

जल्द ही आप आप एप्पल आईफोन, एयरपॉड्स, आईपैड के साथ-साथ अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स को एप्पल स्टोर से खरीद पाएंगे। कंपनी भारत में अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को ओपन करने जा रही है।

 देश एप्पल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई स्थिति रिलांयस के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ओपन होगा। कंपनी इस स्टोर के लिए भारी-भारीकम किराया देगी। एप्पल ने 11 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी 28,800 स्कावयर फीट जगह के लिए महीने का 42 लाख रुपये किराया देगी। साथ ही पहले तीन साल रेवन्यू का 2 प्रतिशत जियो मॉल को देना होगा।

एप्पल का स्टोर जिस फ्लोर पर होगा, वह पूरी तरह से एक्सक्लूसिव जोन रहेगा। एप्पल के लीज एग्रीमेंट्स के अनुसार 22 प्रतिद्वंदी कंपनियों जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, एलजी, अमेजन, फेसबुक, सोनी, गूगल शामिल हैं।

मुबंई के बाद एप्पल दिल्ली में भी अपना रिटेल स्टोर ओपन कर सकता है।  इसी साल जनवरी में दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपना स्टोर दिल्ली के कनॉट प्लेस पर खोला था।

Related Articles

Back to top button