घर पर सन टैन रिमूवल मास्क बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में तेज धूप और धूल भरी मिट्टी के कारण आपकी त्वचा धीरे-धीरे टैन होने लगती है। विशेष रूप से आपका माथा टैनिंग के लिए सबसे अधिक प्रवण होता है।
ऐसी स्थिति में काला माथा बहुत भद्दा लगता है। इसीलिए आज हम आपके लिए सन टैन रिमूवल मास्क लेकर आए हैं। सन टैन रिमूवल मास्क कच्चे दूध और कच्ची हल्दी की मदद से तैयार किया जाता है।
आवश्यक सामग्री-
कच्चा दूध 2 बड़े चम्मच
1/2 छोटा चम्मच कसी हुई कच्ची हल्दी
सन टैन रिमूवल मास्क कैसे बनाएं?
सन टैन रिमूवल मास्क बनाने के लिए सबसे पहले कच्चा दूध लें।
फिर इसमें कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी डाल दें।
इसके बाद इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
अब आपका सन टैन रिमूवल मास्क तैयार है