क्या आप भी खाली पेट करते हैं इन सभी चीजों का सेवन ?
कई खाद्य पदार्थों को अक्सर आपकी सेहत के लिए अच्छा बताया जाता है, लेकिन उनका सेवन वास्तव में आपको नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार गलत समय पर हेल्दी चीजें खाने से सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
कई खाद्य पदार्थ अगर खाली पेट खाए जाएं तो बहुत हानिकारक हो सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि खाली पेट किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
सोडा: सोडा में कैबेरनेटिक एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है। जब यह पेट में मौजूद एसिड के साथ मिल जाता है तो पेट दर्द जैसी कई समस्याओं को जन्म देता है।
टमाटर: कच्चा टमाटर खाने के कई फायदे हैं लेकिन खाली पेट कच्चा टमाटर खाना नुकसानदायक हो सकता है। टमाटर में मौजूद एसिडिटी पेट में मौजूद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एसिड से रिएक्शन कर जेल बनाती है.
दवाइयाँ: आपने अक्सर डॉक्टर्स को कहते सुना होगा कि खाने के बाद ही दवा लें। दवा को खाली पेट लेने से पेट की अंदरूनी सतह पर असर पड़ता है और पेट में मौजूद एसिड के साथ काम करने से शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है।