आज वर्ल्ड बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर पेश की अपनी रिपोर्ट, GDP विकास दर 6.3% रहेगी

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी एक रिपोर्ट सार्वजनिक की। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि भारत में महंगाई बढ़ी है लेकिन खाने-पीने के सामान और ईंधन के दामों को काबू में रखने की वजह से ज्यादा असर नहीं है।

विनिर्माण और निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों में गई नौकरियों में महामारी पूर्व का स्तर अभी तक नहीं आ पाया है। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी विकास दर 6.3 प्रतिशत होगी। महंगाई दर के गिरने की उम्मीद है।

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।  कुछ रिस्क दिखाई जान पड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका और यूरोप के वित्तीय क्षेत्र में आए भूचाल का असर भारत पर भी पड़ेगा।

वर्ल्ड बैंक ने आज भारत से संबंधित इंडिया डेवेलेपमेंट अपडेट रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत का विकास कुछ लचीला बना रहेगा, हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था में महामारी के बाद सुधार के कई कारक दिखाई पड़ते हैं।

Related Articles

Back to top button