खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए सरकार ने बनाया प्लान, नेपाल सरकार से की ये अपील
इस वक्त भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह कहां है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। यह खबर भी आई कि वह नेपाल भाग गया है और वहां से वह लंदन या कनाडा भाग सकता है।
इस आशंका को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह अमृपाल को नेपाल के रास्ते किसी और देश जाने से रोके। विदेश मंत्रालय को लिखे गए पत्र में भारतीय दूतावास ने आशंका जताई है कि अमृतपाल नेपाल में है और अगर वह यहां से किसी और देश भागने की कोशिश करता है, तो नेपाल सरकार उसे तत्काल गिरफ्तार कर भारत के हवाले करे।
भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अमृतपाल के पास कई फर्जी पासपोर्ट हैं और वह किसी भी तरह नेपाल के रास्ते किसी और देश में भागने की कोशिश कर सकता है।
नेपाल सरकार ने भारतीय दूतावास की ओर से भेजे गए पत्र और अमृतपाल सिंह से जुड़ी तमाम जानकारियां, उसकी तस्वीरें और अहम दस्तावेज़ एयरलाइंस से जुड़े सभी होटलों, सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को भेज दी हैं, जिसमें यह भी बताया गया है कि अमृतपाल अलग अलग नाम और हुलिये में भी पाया जा सकता है।