एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा-“अंतरिक्ष को हथियारबंद करने की शुरुआत हो चुकी है और वह…”

वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी का कहना है कि अंतरिक्ष को हथियारबंद करने की शुरुआत हो चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब भविष्य की लड़ाईयां जमीन, समुद्र, आसमान के साथ ही साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी लड़ी जाएंगी।

 वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में हमें मिली शुरुआती सफलता का हमें फायदा उठाना चाहिए और खुद को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख ये बातें कही।

वायुसेना प्रमुख ने बीते साल भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भविष्य में अंतरिक्ष की ताकत ही विजेता का फैसला करेगी। पिछली सदी में अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी खोज हुई और आज ऐसा समय है कि आधुनिक समाज लगभग पूरी तरह से अंतरिक्ष आधारित तकनीक पर आश्रित हो गया है।  हाई स्पीड कम्युनिकेशन और जासूसी के लिए अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल अहम सैन्य औजार बन गए हैं। इसके चलते सुरक्षा बलों के लिए भी सैटेलाइट अहम हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button