गुलाब जल आपकी त्वचा के साथ साथ करेगा आँखों की सफाई, जानिए इसके कुछ लाभ
रोज वाटर यानी गुलाब जल को त्वचा की देखभाल में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. स्किन केयर प्रोडक्ट ही नहीं दवा और खाने पीने की चीजों में भी गुलाब जल को शामिल किया जाता है. रोज वाटर को आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं.
पुराने समय में भारतीय दवाओं में गुलाब की पंखुड़ियों या इसके पानी का इस्तेमाल करते थे. आज भी देसी दवाओं में रोज वाटर को शामिल करके गले में सूजन या दानों को खत्म किया जा सकता है.
पुराने समय में रोज वाटर को आंखों की साफ सफाई के लिए इस्तेमाल में लिया जाता था. इसके गुण आंखों में होने जलन या खुजली को दूर करने की क्षमता रखते हैं. आज मार्केट में कई ऐसे आई केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिनमें रोज वाटर को जरूर मिलाया जाता है.
रोज वाटर में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे घाव तेजी से भरने लगते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों से रोज वाटर ही नहीं दूसरी चीजें भी बनाई जाती थी जो घांव, स्किन एलर्जी या दूसरी समस्याओं को ठीक करने में काम आती थी.