ऑपरेशन त्रिशुल के तहत सीबीआई ने अपहरण और हत्या के आरोपी को सऊदी अरब से दबोचा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केरल पुलिस की ओर से वांछित अपहरण और हत्या के आरोपी को सऊदी अरब से प्रत्यर्पित किया है। उन्हें रविवार को ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत वापस लाया गया है।

इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) के साथ भगोड़ा मोहम्मद हनीफा मक्काटा 2006 में हुई करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के मामले में केरल पुलिस की ओर से वांछित था।

अधिकारियों के अनुसार सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मक्काटा के ठिकाने के बारे में सूचित किया था और उसे भारत वापस ले जाने के लिए एक टीम भेजने की मांग की।

उन्हें सीबीआई की ओर से शुरू किए गए “ऑपरेशन त्रिशूल” के तहत वापस लाया गया था। अधिकारियों के अनुसार अभियान के तहत इंटरपोल की मदद से विदेशों में अपराधियों और अपराध से अर्जित आय का पता लगाया जाता है और उन्हें वापस लाया जाता है।

भारतीय एजेंसियां ऑपरेशन त्रिशुल के माध्यम से वैश्विक स्तर पर 276 वांछितोंकी तलाश कर रही हैं। इनमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन संदेसरा और जतिन मेहता सरीखे कुछ हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराधी भी शामिल हैं। कुमार विवेक

Related Articles

Back to top button