यूपीआई पेमेंट के लिए अब नहीं पड़ेगी इन्टरनेट की जरुरत, Paytm ने लांच किया नया फीचर
पेटीएम के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान हो गया है. अब आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च किया है. अभी तक यह सेलेक्टेड बैंकों के साथ ही सपोर्ट करता है.
इन बैंकों की लिस्ट में अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) का भी नाम जुड़ गया है. अब आप यूपीआई लाइट के साथ तेजी से पेमेंट कर सकते हैं. बैंक सेविंग्स अकाउंट से लिंक्ड यूपीआई के इस नए फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके जरिए 200 रुपये तक के भुगतान के लिए आपको किसी पिन की जरूरत नहीं होती है.
यूपीआई लाइट सुविधा को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल में शुरू किया है. इसे सबसे पहले पेटीएम ऐप पर लॉन्च किया गया था. एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपये एड कर सकते हैं. इस तरह आप एक दिन में आप 2 बार पैसे एड कर सकते हैं जिससे आपकी राशि 4 हजार रुपये तक हो जाती है.
यूपीआई लाइट के जरिए आप जो पेमेंट करेंगे उनकी जानकारी आपको बैंकों से एसएमएस के द्वारा मिलेगी. यूपीआई लाइट से आपके पेटीएम पेमेंट बैंक की पासबुक अब हर रोज छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन से नहीं भरेगी.