सनबर्न और टैनिंग से रहना हैं दूर तो आप भी आजमाएँ ये घरेलू उपाएँ

 गर्मियों में सनबर्न और टैनिंग आदि का सामना आमतौर से करना पड़ता है. ऐसे में त्वचा की परेशानियों से निपटने के लिए आप कई तरह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम भी करेंगी. इसमें गुलाब जल भी शामिल है. गर्मियों में त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है. ये त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है.

इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी ऑयली त्वचा वालों के लिए बहुत फायदेमंद है.

इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें गुलाब जल मिलाएं. इसे त्वचा पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.

खीरे का जूस और गुलाब जल एक बाउल में 1 चम्मच खीरे का जूस लें. इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए लगाकर रखें.

Related Articles

Back to top button