मारुती की ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च के बाद आखिर क्यों बनी कस्टमर की पहली पसंद ?

मारुति ने कुछ वक्त पहले अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च की थी. इस कार को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. इसका नतीजा यह रहा है कि फरवरी 2023 की सेल में इस कार ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को पीछे छोड़ दिया.

साल 2022 दिसंबर में विटारा ने सेल्टॉस को पटखनी दी थी. इन दोनों कारों के बीच में 1,171 यूनिट्स का अंतर रहा. सेल्टॉस लंबे समय से सेगमेंट की बेस्टसेलिंग कार बनी हुई है. अब विटारा से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है. इसकी डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

किआ के लिए सॉनेट ने बढ़िया आंकड़े हासिल किए और ब्रिकी के मामले में यह सेल्टॉस से बेहतर रही. वहीं इस सब के बीच विटारा की जबरदस्त डिमांड बनी हुई है. इस कार के लिए अभी वर्तमान में 37,000 बुकिंग्स पेंडिंग हैं.

ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया था. ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन में नियमित वेरिएंट के डिजाइन और फीचर्स को बरकरार रखा गया है. इसमें एक फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button