होली के रंग की वजह से क्या आपका चेहरा भी हो गया हैं ड्राई तो लगाएं ये फेस मास्क

ल पूरे भारत में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है। सभी ने जमकर होली खेली है लेकिन त्वचा पर रंग लगने के कारण यह ड्राई होने लगती है। ऐसे में स्किन को स्पेशल देखभाल की जरुरत होती है।

इसके अलावा कई बार तो रंग इतने पक्के होते हैं कि इन्हें साफ करते-करते ही त्वचा रुखी और बेजान होने लगती है। नींबू में विटामिन-सी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा चने भी फाइबर, विटामिन, मिनरल्स से भरपूर होते हैं। ऐसे में आप इससे तैयार फेसपैक त्वचा पर लगा सकते हैं।

सामग्री

चने की दाल – 2 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
गुलाब जल – 8-10 बूंदें
शहद – 1/2 चम्मच

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले आप चने को पानी में रातभर भिगोकर रख दें।
. अगले दिन जैसे यह फूल जाएं तो इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
. फिर इसमें नींबू का रस, शहद, गुलाब जल डालकर मिला लें।
. फेसमास्क बनकर तैयार है। 5 मिनट के लिए इसे ढककर रख दें।

कैसे लगाएं चेहरे पर?

. सबसे पहले चेहरा सादे पानी से धो लें।
. फिर तौलिए से चेहरा सुखाएं और फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
. 20 मिनट तक फेस मास्क चेहरे पर लगा रहने दें।
. तय समय के बाद पानी के साथ चेहरे की मसाज करते हुए 2-3 मिनट तक स्क्रब करें।
. इसके बाद चेहरा सादे पानी से धो डालें।

Related Articles

Back to top button