IND vs AUS: 9 मार्च से अहमदाबाद में होगी मैच की शुरुआत, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम रहेंगे मौजूद
चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।
यह टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि इस टेस्ट को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल का लुत्फ उठाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 8 से 11 तारीख तक भारत के अधिकारिक दौरे पर रहने वाले हैं।
9 मार्च से शुरू होने वाले इस टेस्ट भारत स्टेडियम में मौजूद सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। टेस्ट में सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के नाम है। साल 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान एमीजी में 91,112 दर्शकों की गिणती दर्ज की गई थी।