इन तीन राज्यों की विधान परिषद की 15 सीटों पर चुनाव का हुआ एलान, ये है चुनावी कार्यक्रम
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में विधान परिषद की 15 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने विधानपरिषद की इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना की विधान परिषद की 10 सीटों पर मतदान 23 मार्च को होगा जबकि बिहार की पांच सीटों के लिए मतदान 31 मार्च को होगा।चल्ला भागीरथ रेड्डी (02.11.2022 से रिक्त), नारा लोकेश, पोथुला सुनीता, बचुला अर्जुनुडु, डोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव, वराह वेंकट सूर्यनारायण राजू पेनुमत्सा, गंगुला प्रभाकर रेड्डी
एलिमिनेटी कृष्णा रेड्डी, गंगाधर गौड़ वुल्लोला, नवीन कुमार कुरमैयागरीसारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल आठ मई 2023 को पूरा हो रहा है। सारण शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय का निधन हाने की वजह से यह सीट 24 अक्तूबर से रिक्त है। इनका कार्यकाल 16 नवंबर 2026 तक था।