पीएम मोदी ने मन की बात के 98वें एपिसोड में लता मंगेशकर को किया याद-“लता दीदी की याद आना बहुत…”
स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह आज भी सभी को बहुत याद आती हैं। लता जी अपनी सुरीली आवाज से गानों में जान फूंक दिया करती थीं।
सिनेमा की दुनिया में आज भी लता की कमी बहुत खलती है। उन्होंने अपनी सुरीली अवाज से संगीत का परचम लहराया है। जब लता जी का निधन हुआ था तो पीएम मोदी ने भी शोक जताया था। अब हाल ही में पीएम ने फिर से लता दीदी को याद किया है।
आज यानि कि रविवार को पीएम मोदी की मन की बात का 98वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान वह तीन प्रतियोगिताओं के बारे में बता रहे थे। तभी उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया।
उन्होंने कहा, ‘साथियों, आज इस मौके पर मुझे लता मंगेशकर जी, लता दीदी की याद आना बहुत स्वाभाविक है। क्योंकि जब ये प्रतियोगिता शुरू हुई थीं, उस दिन लता दीदी ने ट्वीट करके देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस प्रथा में जरूर जुड़ें’।