योगी सरकार ने आज पेश किया वार्षिक बजट, छात्र-छात्राओं को टैबलट से लेकर हेल्थ वेलनेस सेंटर तक ये हैं सरकार के प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने आज यानी 22 फरवरी को राज्य विधानसभा में 2023-2024 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया।यूपी में 72000 स्टार्टअप काम कर रहे हैं। कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

टैबलट और स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़, छात्र-छात्राओं को टैबलट और स्मार्टफोन मिलेंगे। यह स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु।

स्टार्टअप के लिये सीड फंड के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है, जिसमें उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति के लिए 60 करोड़ रुपये है।

स्वास्थ्य के लिए 12 हजार 631 करोड़ की व्यवस्था की गई है, जिसमें पीएम जनआरोग्य योजना के तहत 2.34 करोड़ खर्च, हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 407 करोड़ रु का खर्च, सीएम जनआरोग्य के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

प्रदेश में 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके है। 14 नये मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रूपये की व्यवस्था की गई है। असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button