दुबई स्थित नासिर अब्दुल्ला लुटा समूह के साथ बिसलेरी ने की पार्टनरशिप, विदेशी बाजार में हुई एंट्री

बोतलबंद पानी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने दुबई स्थित नासिर अब्दुल्ला लुटा समूह के साथ साझेदारी करते हुए अपने पहले विदेशी बाजार में एंट्री का ऐलान किया है।

बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एंजेलो जॉर्ज कहा- यूएई बाजार भारतीय ब्रांडों और उत्पादों को तवज्जो देता है। यूएई में रहने वाले भारतीयों का बिसलेरी के साथ गहरा संबंध है।

कि जानेमाने उद्योगपति रमेश चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के कारोबार को बेचना चाहते हैं। वह इसके लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं। रमेश चौहान ने भी बताया था कि इस डील के लिए टाटा कंज्यूमर समेत कई कंपनियों से बातचीत चल रही है।

बिसलेरी कारोबार को बेचने के पीछे क्या कारण हैं, जब यह पूछा गया तो चौहान ने कहा कि किसी को तो इसे संभालना होगा। चौहान ने तीन दशक पहले अपने सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार को अमेरिकी पेय पदार्थ कंपनी कोका-कोला को बेच दिया था। उन्होंने थम्स अप, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे ब्रांड 1993 में कंपनी को बेच दिए थे। चौहान 2016 में फिर से सॉफ्ट ड्रिंक के कारोबार में उतरे लेकिन उनके उत्पाद ‘बिसलेरी पॉप’ को उतनी सफलता नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button