टेस्ट सीरीज से पहले आई खबर, रोहित शर्मा का फ्रेंड बनेगा टीम इंडिया का उप-कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की लगातार चर्चा हो रही है.टेस्ट टेब्यू सूर्यकुमार यादव ने किया लेकिन केएल राहुल पर सबकी नजरें जमी है.  इसका खामियाजा उनको उप कप्तानी से हाथ धोकर चुकाना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे हुए दो मुकाबलों के लिए रविवार को टीम का चयन किया गया. चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से जरूर हटा दिया.

बीसीसीआई ने जो टीम जारी की है उसमें किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया है  टीम के सबसे अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा का इस पद को संभालना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने उतरी थी तो केएल राहुल कप्तान बनाए गए थे और उप कप्तान के तौर पर पुजारा का ही नाम दिया गया था.

Related Articles

Back to top button